आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान

धनबाद : अरबिंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सफाई के प्रति लगातार अभियान चलाकर लोगो को जागरूक कर रही है, आप का सफाई अभियान धनबाद स्टेशन रोड में चलाया गया. झाडु़ लगाकर आप कार्यकर्ताओं ने सड़को पर फैली गंदगी साफ की.

वही लोगो से शहर साफ रखने एवं सफाई के प्रति जागरूक रहने का आग्रह भी किया .15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही शुरू है आप पार्टी का यह स्वच्छता अभियान अभियान को सफल बनाने में आप पार्टी के दर्जनो सदस्य अपनी अहम भुमिका निभा रहे है .

Web Title : AAP PATRY WORKERS RUN THE CLEANING CAMPAIGNS