बिजली काटने के विरोध में सब- स्टेशन का घेराव

भूली : धनबाद के भूली बस्ती के लोगो ने बस्ती में बिजली काटने के विरोध में ई ब्लॉक बिजली  सब स्टेशन का घेराव किया. साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नेरेबजी की.

ग्रामीणों ने बताया की पिछले कई सालो से बीसीसीएल की बिजली का उपयोग ग्रामीण कर रहे थे. लेकिन बिजली कर्मियों ने लोगो को बिना नोटीस किये बीती रात बस्ती की बिजली काट दी. जिसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने बिजली सब-स्टेशन का घेराव किया है.

स्थानिये लोगो ने भूली के सभी बिजली घरो का ताला बंद कर सी ब्लॉक सब स्टेशन का घेराव कर बीसीसीएल के विरोध में नारेबाजी की. लोगो ने जल्द बस्ती में बिजली बहाल नहीं करने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है   

Web Title : AGAINST CUTTING ELECTRICITY SUB STATION SIEZED