सिक्युरीटी गार्ड की हत्या कर जंगल में फेंका,जांच जारी

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के दामोदर पुर स्थित सुनसान जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. स्थानीय लोगो ने शव की सुचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मोके पर पंहुचकर छानबीन में जूट गयी. शव के पास पाये गये वेटर कार्ड एवं आधार कार्ड से मृत व्यक्ति की पहचान मदन कुमार सिंह सिक्युरीटी गार्ड के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद इस मामले को प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला बताया है


घटनास्थल के कुछ दूर से कार बरामद
घटना स्थल से कुछ दुरी पर पुलिस ने एक सफेद रंग की कार भी बरामद की है. जिससे पुलिस मान रही है की कातिल ने शव को छिपाने की मंशा से शव को यहां लाकर फेंक दिया पर कार के बिगड़ जाने की वजह से अपराधी कार वापस नही ले जा सके.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, कार को किया जब्त

घटना स्थल का पुरी तरह से मुआयना करने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है. वही कार को जब्त कर थाना लाया गया है. हालाकि यह हत्या किसने और क्यो की है इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई.

Web Title : KILLING THE GUARD THROWN INTO THE WILDERNESSINVESTIGATION CONTINUES