सावन उत्सव में दिखा मनोरंजन ओर उमंग का नजारा

झरिया : नई.नई चीजों की खरीददारी का उत्साह, तरह.तरह के गेम खेलने का जोश. कौन बनेगा करोड़पति की तरह हाट सीट पर बैठकर रकम जीतने की कौतुकता. सावन क्वीन बनने की आकांक्षा. जी हाँ ये मौका था झरिया में मारवाड़ी युवा संगठन द्वारा आयोजित आयो सावन का त्यौहार महीना झुला रो नमक सावन उत्सव कार्यक्रम का जन्हा महिलाओं के लिए मनोरंजन की फूल पॅकेज की व्यवस्था थी.

ये कार्यक्रम झरिया के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ था. दो वर्ष पूर्व गठित हुए इस संगठन का यह दूसरा सावन.उत्सव था. कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी सम्मलेन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.ओपी अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष मंजूलता शर्मा, संगठन के अध्यक्ष दिनेश गोयनका, सचिव मनीष मित्तल, संयोजक मधुसूदन लोयलका एवं रवि कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर डा. ओपी अग्रवाल ने कहा किए दो साल में ही सदस्यों की भरपूर मेहनत संगठन की अलग पहचान मिली है. सावन.उत्सव में मुख्य आकर्षण कौन बनेगा करोडपति की थीम पर आधारित गेम था. इस खेल में मंजूलता शर्मा ने सारे 13 सवालों के सही जवाब देकर पहला जैकपाट प्राप्त किया.

कार्यक्रम में कुल 26 स्टाल लगाए गए थे. इसमें  चाट  पानीपुरी, छोला भटूरा आदि का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया, वहीं बुटिक राखी घरेलू सामानों पर्स आदि के स्टालों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई. सेवन अप सेवन डाउन रेड एंड ब्ल्यू हाउजी इवेन जैसे खेलों के स्टाल तो किशोरों की भीड़ से खाली देखे ही नहीं गए.

डांस प्रतियोगिता में लक्ष्मी राजेश्वरी चंचल खुशबू नंदिनी प्रितिका, प्रीतू मुनमुन सोनाली जैसे प्रतिभागियों ने अपने कौशल से दर्शक वर्ग को चकित कर दिया. संगठन की ओर से महिलाओं के बीच निःशुल्क मेंहदी भी रचवाई गई. सावन क्वीन प्रतियोगिता में शालू चैखानी ने बाजी मारते हुए खिताब जीता वहीं निशा शर्मा रनरअप रहीं.दोनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर लखीसराय श्याम मंदिर की समाजसेवी विमला देवी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.

आयोजन को सफल बनाने में सह.सचिव राहुल मित्तल, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल सह.कोषाध्यक्ष रवि कुमार अग्रवाल जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा पीयूष तुलस्यान, पवन अग्रवाल, रवि अग्रवाल प्रिंस कथुरिया, रौनक अग्रवाल आलोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल दिनेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शेखर अग्रवाल समेत संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अहम योगदान रहा.   

Web Title : SAWAN FESTIVE ENTERTAINMENT AND CHEERFUL VIEW OF THE SHOW