धनबाद के खटालो का होगा पुनर्वास

धनबाद : खटालवासियों के स्थायी आवास , पूर्नवास और उनके विकास को लेकर राज्य सरकार ने 70 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है. इस प्रस्ताव पर सबकी सहमती को लेकर खटाल विकास मंच के बैनर तले धैया में गोष्ठी का आयोजन हुआ.

जिसमें मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. मेयर ने बताया कि गंदगी से निपटने के लिए सरकार ने खटालवासियों को उन्हे स्थायी आवास देने उन्हे पूर्नवास का लाभ देने का निणर्य लिया है. नगर निगम द्वारा बनाये जाने वाले आवास के नीचें मवेशियों के रखने की जगह बनाई जायेगी ताकि कहीं से भी गंदगी उत्पन्न नही होगी.

उन्होने कहा कि इस गोष्ठी के बाद अब डीपीआर तैयार कर राशि के लिए सरकार को भेजी जायेगी. सरकार के इस फैसले से शहर के खटालवासी खुश है एवं उनके द्वारा चयनित स्थान पर पूर्नवासित होने के लिए भी तैयार है. खटालवासियों की अगुवाई करते हुए भाजपा नेता सुंदर यादव ने कहा कि सरकार की कई जगहो पर गैर अबाद जमीनें है जो कि शहरी क्षेत्र में है उन जगहो पर खटालवासियो को पूर्नवास किया जाना चाहिए.

 

Web Title : REHABILITATION OF DHANBAD WILL KHATAL