जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने मारपीट की घटना के बाद अंगरक्षक हटाये

धनबाद : धनबाद समहारनालय में जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई से मारपीट की घटना से आहह होकर उन्होंने अपने बौडीगार्ड को हटा दिया है.

उन्होंने कहा है की धनबाद में जनप्रतिन सुरक्षित नही है, चाहे डीसी ऑफिस हो या एसपी ऑफिस हो, एक जनप्रतिनिधि के साथ कोई भी हमला कर देता वो भी पुलिस प्रशासन या अंगरक्षक के रहते हुए इससे अच्छा है कि बिना अंगरक्षक के ही चला जाए.

उन्होंने कहा है की जब मुझे पता चल ही गया है की मेरी जान को खतरा है तो मई अब बिना अंगरक्षक के ही घर से निकलूंगा. उन्होंने इस मामले को लेकर आज शाम अपने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है.

Web Title : ZIP CHAIRMAN ROBIN GORAI REMOVES BODYGUARDS AFTER THE ASSAULT