दिव्यांग बच्चों से मिलने पंहुचे कांग्रेस नेता संतोष सिंह

धनसार : दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्य कारणी सदस्य संतोष कुमार सिंह बच्चो का हालचाल लेने पंहुचे. बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका अभिवादन किया.

उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट की भरपूर प्रशंसा की. उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा, ट्रेनिंग, खेलकूद,सिंगिंग, डांसिंग तथा सुआचरण अविश्वसनीय बताया. और पहला कदम स्कुल के शिक्षको की प्रशंसा करते हुए इस स्कुल के यथासंभव मदद करने का भरोषा दिया.

उन्होंने जिले के सांसद और विधायक पर निशाना साधते हुए कहा की यह धनबाद का दुर्भाग्य है की सरकार ज़िला प्रशासन और विधायक सांसद के पास उक्त ग़रीब व दिव्यंग बच्चों के लिए कोई योजना नहीं है.

Web Title : CONGRESS LEADER SANTOSH SINGH ARRIVED TO MEET DIVYANG CHILDREN