आइएसएल को बचाने के लिए आन्दोलन करेंगे अभिभावक

धनबाद : 20 अगस्त तक आईएसएम की जमीन पर बसा धैया आईएसएल एनेक्सी को खाली करने के लिए धनबाद प्रशासन की ओर से मिली अल्टीमेटम के बाद बच्चो के अभिभावक एक बार फिर से आन्दोलन करने के मूड में है.

एक ओर प्रयास के बैंनर तलें अभिवावको ने स्कूल परिसर में एक चिंतन बैठक की. जिसमें एक स्वर से स्कूल को बचाने के लिए गांधीवादी तरीके से सड़क पर उतरकर अपनी बात सरकार और आईएसएम प्रबंधन तक पहुंचाने का निणर्य लिया गया.

एक ओर प्रयास के अध्यक्ष मानस प्रसून्न ने कहा कि हम सभी कोर्ट के आदेश का सम्मान करते है स्कूल चाहे कोई भी चलाये पर स्कून निरंतर चलना चाहिए यह अगर बंद हुआ तो 1500 बच्चों का भविष्य बर्बाद होगा जिसें अभिभावक कतई बर्दास्त नहीं करेंगे

Web Title : ISL WILL SAVE THE PARENT MOVEMENT