सांसद पीएन सिंह ने रोजगार मेला का किया उद्घाटन

धनबाद : युवाओ को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ देने के उदेश्य से ओरियन एडुटेक प्रा. लिमीटेड की ओर से शनिवार को गोल्फ ग्राउण्ड के समीप विवाह मंडप भवन में हास्पीटेलटी, टुर एवं ट्रैवेल्स , ब्यूटी एण्ड वेलनेस , आईटी , गारमेंट आदि के क्षेत्र में रोजगार मेला लगाया गया.

मेले का उदघाटण सांसद पीएन सिंह ने दीप जलाकर किया. मौके पर विधायक राज सिन्हा , जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई के अलावे ओरियन एडुटेक के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में युवक युवती उपस्थित थे. उ

पस्थित मंचासीन अतिथियों ने अपने सम्बोधन में युवाओ का मार्गदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के फायदो से अवगत कराया.

 

Web Title : MP PN SINGH THE OPENING OF A JOB FAIR