भूली बस्ती को डीएवी पब्लिक स्कुल की सौगात, विधायक ने किया उदघाटन

भूली : भूली बस्ती के आदर्श नगर में शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कुल (दयानंद आर्य वैदिक) का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर और दीप प्रजव्लित कर किया.

इस मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा की डीएवी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में काफी जाना माना नाम है. इस क्षेत्र में डीएवी संस्था का विद्यालय खुलने से यंहा आसपास के ग्रामीण स्कुलो के शिक्षा का स्तर काफी आगे बढेगा.

डीएवी संस्था ने ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय खोलने के साथ यंहा के बच्चो को काफी किफायती दरो पर शिक्षा मुहैया कराने का वादा किया है. जिससे माना जा सकता है की इस ग्रामीण इलाको से भी बच्चे धनबाद सहित राज्य और राजधानी तक इस क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे.

वंही विद्यालय के निर्देशक एस के महतो ने बताया की उन्होंने काफी समय पहले मात्र एक बच्चे के साथ इस एक छोटे मोटे ग्रामीण स्कुल से शुरुआत की थी. उनकी काफी इच्छा था की इस इलाके के बच्चो को उच्च कोटि का शिक्षा दिया जा सके. दिन बीतते गए बच्चे भी बढे फिर भी उन्हें तसल्ली नहीं थी.

फिर उनहोंने डीएवी संस्था से इस बारे में बात की और डीएवी संस्था ने अपना नया ब्रांच भूली बस्ती में देने के लिए हामी भर दी. जिसके बाद उनका इस बस्ती में उच्च कोटि की शिक्षा देने का सपना साकार हुआ.

उन्होंने इस मौके पर विद्यालय के लिए तीन एकड़ जमीं देने वाले को भी पगड़ी पहनकर सम्मानित किया.

इस मौके पर प्रधान आर्य भारत भूषण त्रिपाठी,  उप प्रधान इन्द्रदेव शास्त्री, पुरोहित अमरेंदर शास्त्री, पंचायत समिति सदस्या श्रीमती स्नेह लता  पाल, पुरुषोतम कुमार रंजन, आदि वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन जीतेन्दर कुमार ने किया.

इस मौके पर बीजेपी नेता मनोज मलाकर, सत्येंदर ओझा, मनोज गुप्ता, संकट मोचन पाण्डेय आदि उपस्थित थे. 

Web Title : BHULI BASTI TO INAUGURATE DAV PUBLIC SCHOOL MLA INAUGURATED