दर्पण-2015 : प्रतिभाओं ने दिखाई भारतीय संस्कृति की सतरंगी झलक

झरिया : उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता के साथ अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का परिचय देते बच्चे, नन्हे-किशोर कलाकारों के कला-कौशल से हतप्रभ पूरा दर्शक-वर्ग और तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान होता अग्रवाल धर्मशाला.

यह नजारा, धर्मशाला के नया भवन में, सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच (झरिया शाखा) द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘दर्पण-2015’ में देखने को मिला.

11 जनवरी (रविवार) को आयोजित हुए इस कार्यक्रम ने, बाल कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कौशल को ऐसा दर्शाया कि दर्शक वर्ग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गये.

साथ ही, भारतीय संस्कृति की सतरंगी झलक भी पेश की गयी.

 

उम्मीद से बढ़कर लहरी प्रतिभाओं की फसल

‘दर्पण’ कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने कलाकारों ने शानदार नृत्य और जानदार संगीत के बल पर ऐसी समां बांधी कि दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गये.

बेहतरीन संवाद अदायगी, सुमधुर गीत, लयबद्ध संगीत, खूबसूरत वेश-भूशा, अतुलनीय मंच-सज्जा एवं बेजोड़ लाइट व्यवस्था ने कार्यक्रम को अलौकिक बना दिया.

उद्घाटन, मुख्य अतिथि, रीयल स्टेट क्शेत्र की प्रतिश्ठित कंपनी आलोकिक ग्रुप के प्रबंध निदेशक नथमल शर्मा, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, मातृ-सदन कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक मनोज सिंघल, मंच के झरिया शाखा के पूर्व अध्यक्ष राजेश जालूका, मंच अध्यक्ष विनोद अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से किया.

इससे पहले अपने उद्बोधन में मंच के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि,‘दर्पण एक ऐसा कार्यक्रम है, जो नृत्य, गायन एवं एकांकी से जुड़े कलाकारों को एक जिलास्तरीय मंच प्रदान करता है.

यहां कलाकार अपनी कलाओं का जलवा दिखाकर कलात्मक छटा बिखेरते हैं.’’

दर्पण के अतीत पर प्रकाश डालते हुए मंच के पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा ने कहा कि, ‘‘पिछले दो दशकों से हो रहे इस कार्यक्रम से कई ऐसे कलाकार भी उभरे हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर धनबाद का ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का नाम राष्ट्रीय फलक पर अंकित करने में सफलता पायी है.

अमृता सलूजा एवं मोहित झा के अतिरिक्त कई ऐसे नाम हैं, जो माडलिंग एवं फिल्म की दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं.

इस कार्यक्रम से जुड़ी हुईं भारती ओझा एवं धीरज मिश्रा आज अपने-अपने क्षेत्र में बड़े नाम बन चुके हैं. दर्पण अपनी विशिष्टताओं के कारण काफी लोकप्रिय है.

मंच के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं झरियावासियों के समर्पित एवं समवेत प्रयास से ही हम ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करवाने में सफल हो पाते हैं.’’  

 

प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत पलक केजरीवाल ने गणेश वंदना पर नृत्य कर की.

अपने नृत्य-कौशल से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित इस नन्हीं कलाकार ने, प्रदर्शन से, सबों को चकित कर दिया. तत्पश्चात, अंजली केशरी ने ‘मुकुंदा, मुकुंदा.... ’ गीत पर भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया.

अंजली ने अपने नृत्य में सभी देवताओं के रूप को दर्शा कर सबकी वाह-वाही लूटी.

समृद्धि खन्ना ने ‘मनमोहिनी......’ पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया.

दीपक अग्रवाल ने ‘भूला देना..... पर भाव-नृत्य प्रस्तुत किया.

खुशी अग्रवाल ने राजस्थानी गीत ‘चूड़ी चमके....’ पर, अन्नु कुमारी एंड ग्रुप ने ‘मिक्स सांग’ पर, नन्हें हनी कुमार ने ‘जरा जरा.....’ पर लाजवाब नृत्य कर दर्शकों को हतप्रभ कर दिया.

वहीं, छोटे-छोटे बाल कलाकारों से सजी टीम बी बॉय सम्राट डांस ग्रुप ने नृत्य के दौरान कलाबाजी एवं आपसी समन्वय के ऐसे दृश्य दिखाये कि लोग वाह-वाह कहने को विवश हो गये.

मेघा रानी ने ‘उंची-नीची डगरिया ...’ नामक नृत्य पेश कर सबको झुमा दिया.

तीशु केडिया ने ‘चम चम चमके....’ नामक गीत पर पारंपरिक नृत्य कर मानो राजस्थानी संस्कृति को कार्यक्रम स्थल पर उतार दिया.

स्वीट ग्रुप ने ‘पार्टी तो बनती है...’ पर धमाकेदार प्रदर्शन किया.

अलका सिंह नामक बच्ची ने ‘संवार लू....’ पर मर्मस्पर्शी नृत्य किया.

खुशी डोकानिया ने ‘तुम्हें भूला दिया...’ पर अभिनय क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ऋशिका अग्रवाल ने पंजाबी गीत ‘पीर मनावा......’ पर सबको रिझा दिया.

वहीं, सुमित केशरी एंड ग्रुप ने भीलों के नागा नृत्य को प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अलहदा बना दिया.

‘लिटिल मास्टर’ कृष्णा अग्रवाल ने ‘हवन करेंगे, हवन करेंगे...’ गीत पर दमदार नृत्य दिखाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया.

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका वाली पलक केजरीवाल के ‘रंगीलो म्हारो ढोलना....’ नृत्य पर दर्शकगण की तालियां रूके नहीं रूक रही थी.

नटराज ग्रुप ने ‘वो कृष्णा है....’ पर भावपूर्ण नृत्य कर जमकर सराहना बटोरी.

कार्यक्रम के अंतिम चरण में, कोमल कुमारी ने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई.....’ पर धमाल मचा दिया.

प्रिया संघई ने ‘राधा नाचेगी....’ पर विविधतापूर्ण डांस किया.

पूरे कार्यक्रम का संचालन जसलीन कौर एवं संगिनी ने, रोचक अंदाज में करते हुए अंत तक दर्शकों को बांधे रखा.  

 

तीन ग्रुप में कलाकार हुए पुरस्कृत

सीनियर समूह (10 वर्ष से ज्यादा उम्र के कलाकार) में अभिनय सिंह प्रथम स्थान पर रहे. हनी कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया. दीपक अग्रवाल तीसरे पायदान पर रहे.

जूनियर ग्रुप (10 वर्ष से कम उम्र के कलाकार) में पलक केजरीवाल प्रथम पुरस्कार की हकदार बनीं. लिटिल मास्टर कृष्णा अग्रवाल ने दूसरा स्थान पाया. वहीं, अलका सिंह तीसरे नंबर पर रहीं.

ग्रुप डांस में बी बॉय सम्राट डान्स ग्रुप ने पहला स्थान पाया. सुमित केशरी एंड ग्रुप ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया. अन्नु कुमारी एंड ग्रुप तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना/सहभागिता पत्र दिया गया. आंचल पांडेय, उषा भट्टाचार्य एवं कंचन माला सिंह निर्णायक की भूमिका में थीं.

 

इनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बना दिया

आलोकिक ग्रुप के एमडी नथमल शर्मा, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, मातृ-सदन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महुदा के पार्शद महेश पटवारी, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक मनोज सिंघल, मंच के प्रांतीय सचिव जितेन्द्र अग्रवाल, मंच के पूर्व अध्यक्ष अरुण बंसल, शंकर अग्रवाल, विनोद शर्मा, राजेश जालूका, विवेक लिल्हा, मंजूलता शर्मा, किरण रिटोलिया आदि.

 

इन्होंने लिखी कार्यक्रम की सफलता की पटकथा

मंच अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव सीमा अग्रवाल, संयोजक गणेश अग्रवाल, सह संयोजक अनीता काजोरिया, अलका मित्तल, निखिल खण्डेलवाल, अभिषेक अग्रवाल, अंकित दारुका, सुनीता अग्रवाल, अमित जालान, पंकज मोदी, किरण खरकिया, मीना अग्रवाल, नीलू मोदी, श्वेता मोदी, विशाल पल्सानिया, दीपक अग्रवाल, अमित बाजोरिया, अभिषेक मोदी, अमित भूसानिया, रवि सौंवतिया, संदीप अग्रवाल, दीपक केजरीवाल, संकल्प अग्रवाल, अमित बाजोरिया, निहार केजरीवाल, चेतन तुलस्यान, रचना अग्रवाल, संदीप सांवडि़यां आदि.

Web Title : MARWARI YUVA MANCH WILL ORGANISED TALENT COMPETITION DARPAN 2015