संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल को बताया सफल

धनबाद : केन्द्र सरकार की मजदुर विरोधी नितियों के खिलाफ आहुत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को संयुक्त मोर्चा ने सफल बताया. जय प्रकाश नगर स्थित राष्ट्रीय कोलयरी मजदुर संघ के कार्यालय में आयोजित संयुक्त मोर्चा की प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सीटु के वरीष्ठ नेता एसके बक्सी ने कहा कि 12 सुत्री मोगो को लेकर हड़ताल आहुत कि गई थी.

जिसमें श्रम कानुन के संसोधन में रोक की मांग प्रमुख थी. उन्होने कहा कि कोयला क्षेत्र में बैंकिंग सेक्टर में या फिर परीवहन के क्षेत्र में हर जगह मजदुर हड़ताल पर डटे रहे. उन्होने यह भी कहा कि मोदी सरकार श्रम कानुन में बदलाव कर मजदुरों का एक तरह से शोषण करना चाह रही है और इसका फायदा मालिकों को मिलेगा.

उन्होने बढती महंगाई को भी इस हड़ताल से जोड़कर कहा कि आजतक अपने जीवनकाल में प्याज तेल की किमत में इतनी वृद्धि नही देखी जो मोदी सरकार में देखने को मिली. प्रेस वार्ता में सीटु के अलावे इंटक सहित अन्य श्रमिक संगठनो के नेता उपस्थित हुए.

Web Title : ACCORDING TO SANYUKT MORCHA NATIONWIDE STRIKE SUCCESSFUL