रेलवे कर्मी पर बिजली चोरी करने का आरोप

धनबाद : धनबाद के रंगाटांड़ स्थित रेलवे कॉलनी में रह रहे एक रेलवे कर्मी पर रेलवे कर्मियों द्वारा ही बिजली चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा है. रंगाटांड़ रेलवे कॉलनी के रहने बाले रेलवे कर्मी गणेश बासफोर ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मी बिजय कुमार राउत द्वारा कॉलनी के आस पास बसे पचीस से तीस घरों में रेलवे की बिजली आपूर्ति की जा रही है.

बिजय द्वारा अपने घर से कई घरों में कनेक्शन दिया गया है. इसके एवज में बिजय प्रत्येक लोगों से तीन सौ से चार सौ रूपये महीने वसूलता है. विरोध करने पर आस पास के लोगों के साथ बिजय द्वारा मारपीट एवं अभद्र व्यव्हार किया जाता है.

पिछले वर्ष ही रेलवे प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में अवैध बिजली जला रहे लोगों का कनेक्शन काट दिया गया था और तब से ही बिजली चोरी का ये सिलसिला जारी है. वहीँ रेल प्रशासन पुरे मामले पर जाँच कर कार्रवाई करने की बात कह रहें है.

 

Web Title : ACCUSATION OF ILLEGAL ELECTRICITY CONNECTIONS ON RAILWAY EMPLOYEE