लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : झरिया पुलिस ने बनियाहीर दो नम्बर से रविवार की देर रात छापेमारी कर लूटकांड का आरोपी शकुर अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. अंसारी पर पुटकी थाना अंतर्गत 185/15 के तहत लूटकांड का मामला दर्ज है. अंसारी 16 नवम्बर 2015 को पुटकी विद्युत सब स्टेशन में ढ़ाई लाख की संपत्ति की लूटकांड में संलिप्त था. उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. झरिया पुलिस ने अंसारी को गिरफ्तार कर पुटकी थाना को हवाले कर दिया है.

Web Title : ACCUSED ARRESTED OF ROBBERY CASE