वेतन भुगतान को लेकर विरोध प्रदर्शन

धनबाद :  बीसीकेयू के बैनर तले सोमवार को छह सूत्री मांगों को लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया एवं सभा की गई. सभा से पूर्व लोदना के नौ नंबर साइडिंग से बीसीकेयू नेता शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में एक जुलूस निकाल कर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा. प्रबंधन के विरोध में नारे लगाए. प्रदर्शन के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गई.

सभा को संबोधित करते हुए बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लोदना प्रबंधन तानाशाही रवैया अपना रहा है. समय रहते प्रबंधन अगर नहीं चेता तो बीसीकेयू बड़ी आंदोलन करने का शंखनाद कर देगा.

कोल इंडिया शेयर बेचना बंद करें. निवेश रोको, निजीकरण करना बंद हो, ठेका मजदूरों को हाई पावर द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान हो, कोल इंडिया द्वारा तय 5500 रुपए का बोनस दिया जाए, लोदना क्षेत्र में चल रही आउटसोर्सिंग में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन मिले. अन्यथा 25 नवंबर को बीसीकेयू आउटसोर्सिंग बंद करेगा. मौके पर सुरेश गुप्ता, शिवकुमार सिंह, जितेंद्र निषाद, राजेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, रामवृक्ष धाड़ी, विनोद पासवान, अजय पासवान आदि थे.

Web Title : PROTEST OVER SALARY PAYMENT