एमएमएस बनाने के मामले में आरोपी को भेजा गया जेल

धनबाद : चांदमारी की एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर एमएमएस बनाने वाले दीपक मंडल उर्फ अभिषेक उर्फ राज को धनसार पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. युवती की शिकायत पर धनसार पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया था. युवती का आरोप है कि शादी का प्रलोभन देकर राज ने पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और एमएमएस बना लिया. शादी का दबाव बनाने पर एमएमएस बनाकर कर उसे ब्लैकमेल करने लगा.

Web Title : ACCUSED SENT TO JAIL IN CASE OF MAKING MMS