बार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

धनबाद : धनबाद बार में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन उपायुक्त कृपानंद झा ने किया. शिविर में मधुमेहए आँखए डेन्टलए हड्डीए जेनरल फिजिशिएनए सर्जनए नाकए कानए गला के डॉक्टर सहित स्त्री रोग विशेषज्ञ होमियोपैथी तथा एक्यूप्रेशर के डॉक्टर भी उपस्थित थे. शिविर में लगभग दो हजार से अधिक अधिवक्ताओं की जांच व परामर्श की गई.

अधिवक्ताओं को संबंधित पीड़ा के लिए निःशुल्क दवाइयां भी दी गई. कार्यक्रम में बार के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामीए उपाध्यक्ष धनेश्वर महतोए आईएमए के डॉण् एण्केण् सिंहए डॉण् सुशील सिंहए रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कौशलेन्द्र सिंह सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

Web Title : FREE MEDICAL CAMP AT DHANBAD BAR ASSOCIATION CAMPUS