धनबाद . धनबाद शहर में इन दिनो अपराधियो के हौसले बुलंदी पर है . गुरूवार को धनबाद थाना क्षेत्र में घटी लूट की घटना इस बात का ताजा उदाहरण है . गुरूवार को सीटी एसपी के पद पर पदभार करने करने वाले अंशुमन कुमार का स्वागत अपराधियो ने अपने अंदाज में किया .
हीरापुर की रहने वाली डीपीएस छात्रा अन्नया चक्रवर्ती से बाईकर्स गैंग झपट्टा मार कर रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया . घटना स्थल एसएसप आवास से महज 50 कदम की दुरी पर है इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियो के हौसले किस कदर बुलंदी पर है .
बताया जाता है कि अन्नया डीपीएस में नामांकन लेने के लिए अपने माता पिता के ज्वाइंट अकाउण्ट से पचास हजार की रकम निकालने के लिए अपने चाचा प्रदीप चक्रवर्ती के साथ लूबी सर्कूलर रोड स्थित इलाहाबाद बैंक पहुंचे थे. दिन के साढे ग्यारह बजे बैंक से पैसे निकालने के बाद दोनो वीमार्ट के सामने से रोड क्रोस करने लगे तभी एसएसपी आवास की ओर से आ रहे बाईक पर सवार दो अपराधियो ने छात्रा के हाथो से नोटो से भरे बैग पर झपटटा मारा और रणधीर वर्मा चैक की ओर फरार हो गये .
पिड़ीता ने बताया कि उसने तथा उसके चाचा ने अपराधियो को पकड़ने की भरसक कोशिश भी की पर नाकाम रहें . घटना के बाद पिड़ीत छात्रा धनबाद थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई . घटना की सुचना पाकर डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे एवं बैंक अधिकारियो से आवश्यक जानकारी ली . इस दौरान उन्होने लूबी सर्कूलर रोड में गश्ती देने वाले टाइगर जवानो से भी मामले की जानकारी ली एवं उन्हे अपने क्षेत्र में चैकस रहने का निर्देश दिया .
सीसीटीवी फुटेज से नही मिली सफलता
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी कोई सफलता हाथ नही लगी . डीएसपी डीएन बंका ने बैंक , भवन और गारमेंट की दुकान वीमार्ट के सीसीटीवी फुटेज को ेखंगाला . वीमार्ट के सीसीटीवी फुटेज में लूट की घटना का पता तो चला पर अपराधी का चेहरा रिकार्ड नही हो पाया.
क्या क्या था बैग में
जिस बैग की लूट हुई उसमे 50 हजार नकद के अलावे दो एनड्राइड मोबाइल , एटीम , चेकबूक एवं दो ब्लेंक चेक के साथ अन्य कई जरूरी दस्तावेज थे .
दो पहिया वाहनों की चेकिंग
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधियों के धड़पकड़ के लिए लूबी सर्कुलर रोड में चेकिंग अभियान चलाया . इस दौरान दो पहिया वाहनो की डिक्की सहित कागजातो की जांच की गई . करीब 1 घंटे तक चेकिंग अभियान चलाया गया .