सरकारी अनाज से वंचित लाभुकों का हंगामा

चासनाला : रविवार को मासस के बैनर तले सरकारी अनाज से वंचित खाद्य सुरक्षा लाभुकों ने डिगवाडीह में आक्रोश रैली निकालकर हंगामा कर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के खिलाफ नारेबाजी की.

रैली का नेतृत्व वार्ड 49 की पार्षद बबिता गोराई, पूर्व पार्षद वीरेन गोराई, श्रमिक नेता सबूर गोराई कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वार्ड 49 के खाद्य सुरक्षा लाभुक आपूर्ति पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकारी अनाज से वंचित हैं.

तीन माह से गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है. सबूर गोराई ने सरकारी अनाज की कालाबाजारी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर 24 जनवरी को धनबाद में धरना दिया जाएगा

Web Title : DEPRIVED OF GOVERNMENT GRAIN BENEFICIARY COMMOTION