छापामारी में 50 क्विंटल सरकारी अनाज जब्त

धनबाद : गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया के नेतृत्व में छापामारी कर 407 वाहन में लोड 50 क्यूंटल सरकारी अनाज को जब्त किया गया. बताया जाता है कि जब्त अनाज पीडीएस डीलर के गोदाम से उठाकर किसी राईस मील भेजने की तैयारी थी.

अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है.  महेश संथालिया ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गई है अबतक के जांच में पता चला है कि गोदाम किसी पीडीएस डीलर का है.जिसमें सरकारी अनाज रखा गया था और काला बाजारी के तहत चावल को दुसरे जगह खपाने की तैयारी थी.

उन्होने कहा कि इस मामले में एडीएम सप्लाई को डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है जांच उपरांत निश्चित तौर पर डीलर का लाइसेंस केन्सिल किया जायेगा

Web Title : SEIZED 50 QUINTALS OF GOVERNMENT GRAIN IN RAIDS