छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध डीजल जब्त

धनबाद : धनबाद पुलिस ने एनएच पर किये जा रहे काले कारनामो पर भी लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में सिटी एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम ने शुक्रवार को बरवाअड्डा स्थित जोड़ापीपल एनएच में छापेमारी की.

छापेमारी में करीब पांच बड़े ड्रम और कई छोटे छोटे गैलन में भरा डीजल जब्त किया गया.इस क्रम में दो टैकर के साथ तीन लोग भी पुलिस के हाथ लगे जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधिअकारी ने बताया की जीटी रोड पर हमेशा से कई काले धंधे की जानकारी पुलिस को मिल रही थी जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा

 

Web Title : HUGE AMOUNTS OF ILLEGAL DIESEL SEIZED IN RAIDS