मैथन आये सैलानियों को झेलनी पड़ी परेशानी

मैथन : पिकनिक मानाने के लिए मैथन आये सैलानियों को काफी समस्या नव वर्ष के पहले दिन करना पड़ा. डीवीसी प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ की तैनाती की गई थी लेकिन जवानों ने डैम से दूर ही वाहनों को रोक दिया और दूर वाहनों से उतर कर लोगो को सामान लेकर पिकनिक के लिए जाना पड़ा तो लोगो ने प्रबंधन को जमकर कोसा.

स्वयंसेवक भी पुलिसकर्मियों की तरह ही लोगों से बर्ताव कर रहे थे. लोगों का कहना था कि सुरक्षा जरूरी है लेकिन व्यवहार सैलानियों के साथ मधुर रखना चाहिए.

वंही कल्याणोश्वरी में शराबियों ने पुलिस जवान को वाहन पार्किंग करने से मना करने पर जमकर पिटा. उस दौरान उनलोगों ने शराब के नशे में शराब की बोतल से जवान अमित पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हुआ. हमले के बाद युवक फरार हो गए

Web Title : MAITHAN HAD SUFFERED EMBARRASSMENT TOURISTS