शराब के नशे में चलती बस से गिरा युवक, गंभीर

धनबाद : धनबाद बरटांड बस स्टैड में एक युवक चलती बस से गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोटे आई. युवक को स्थानीय लोगो ने पहले तो जालान अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उसे प्रारम्भिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया.

स्थानीय लोगो के अनुसार युवक शराब के नशे में था और बस के छज्जे पर बैठा था. बताया जा रहा है की स्टैंड से जय माँ भवानी बस गिरिडीह के लिए निकली थी.

युवक बस के छज्जे पर बैठा था बस जैसे ही स्टैंड से निकलने के समय मुड़ी युवक असंतुलित होका निचे गिर पड़ा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुचकर छानबीन में जुट गयी.

Web Title : DRUNK MAN FELL FROM A MOVING BUS CRITICAL