सीएनटी और एसपीटी एक्ट के खिलाफ जेवीएम का धरना

धनबाद : बुधवार को पुरे झारखण्ड में प्रस्तवित जेवीएम के सीएनटी और एसपीटी एक्ट के खिलाफ राज्य भर के जिला मुख्यलय में एकदिवसीय धरना दिया गया. इसी क्रम में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भी जेवीएम कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.

धरना का नेतृत्व जेवीएम केदीय उपाध्यक्ष सबा अहमद ने किया. उन्होंने कहा की  राज्य के बीजेपी सरकार गरीब  आदिवासी  के जमीन हड़प कर पूंजीपतियो को  देना चाहती है जिसका विरोध सड़क से सदन तक किया जाएगा

Web Title : ACT AGAINST THE CNT AND SPT ENCOMPASS JVM