दो छात्र संगठन का विवाद थाने पंहुचा

धनबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज सिटी एसपी से मिलकर पीके राय कॉलेज में असमाजिक तत्वो के गुंडागर्दी के खिलाफ लिखित शिकायत के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंगलवार को पीके राय कॉलेज में संगठन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था तभी कॉलेज के ही कुछ तथाकथित छात्र घुस आये और कॉलेज के छात्र एवं छात्राओ के साथ गाली गलौज एवं दुर्वव्यवहार किया.

उनके इस हरकत से छात्र -छात्रा अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है

Web Title : CONTROVERSY CAME TO THE POLICE STATION TWO STUDENT ORGANIZATIONS