विधायक ढुल्लू महतो के गुर्गो ने मांगी रंगदारी

धनबाद : बीसीसीएल में एलएनटी मशीनो के मेनटेनेंस का काम देखने वाली आउट सोर्सिंग कंपनी जेके सर्विसेस के पदाधिकारियो ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के गुर्गो पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

आज कंपनी के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे. एसएसपी से मुलाकात नही होने पर उन्होने ग्रामीण एसपी से मिलकर लिखित शिकायत देकर रंगदारी मांगने वालो पर कार्रवाई की मांग की. 

जेके सर्विसेस के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले छह जुन से काम बंद है काम चालू करने के एवज में रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी मांगने वाले अपने को विधायक ढुल्लू महतो का आदमी बताकर हमे मिलने के लिए बुलाया जाता है.

उन्होने बताया कि इस मामले बीसीसीएल अधिकारियों से मदद लेनी चाही पर विधायक के डर से कोई मदद नही कर रहा. अब अगर प्रशासन मदद करती है तो कंपनी काम के लिए आगे बढेगी नही तो पीछे हट जायेगी. 

Web Title : DHULLU MAHATO ACCUSED OF DEMANDING PROTECTION MONEY TO OPERATIVES