एक्ट में संशोधन के बाद मिलेगा माडा कर्मीयो को वेतन : सीपी सिंह

धनबाद : माडा के एक्ट में बाजार फीस की राशि वेतन मद में खर्च करने का प्रवाधान नही है , एक्ट में संशोधन कर राशि वेतन मद में खर्च करने को लेकर सरकार की ओर से प्रक्रिया तेज कर दी गई है ,और संसोधन के बाद माडा कर्मियों का वेतन भुगतान हो जाएगा.  

यह बाते झारखण्ड सरकार में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने धनबाद पहुंचने पर पत्रकारो से बातचीत में कही.

उन्होने कहा कि पिछले तीन सालो से माडाकर्मीयो को उनका वेतन विभाग के पास बकाया है और बीसीसीएल द्वारा बाजार फीस के रूप में दी गई 173 करोड़ की राशि अब बढकर 244 करोड़ के करीब हो चुकी है.

स्थानीय विधायक राज सिन्हा लगातार इस मामले को विधान सभा में उठाते भी आ रहे है और सरकार इस समस्या के समाधान को लेकर गम्भीर है.

सीपी सिंह विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आज धनबाद पहुचें थे. सर्किट हाउस पंहुचने पर माडाकर्मीयो का एक प्रतिनिधि मण्डल अपनी मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन भी मंत्री को सौपा जिसमें प्रमुख रूप से बकाया वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेज करने की मांग थी.

प्रतिनिधि मण्डल में शामिल प्राधिकार कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेमानंद तिवारी ने बताया कि संघ को उम्मीद है कि वर्तमान सरकार जल्द ही कर्मीयो के हित में फैसला लेगी एवं दुर्गा पुजा व दिपावली तक उन्हें राहत पहुचायेगी 

 

Web Title : AFTER AMENDMENT OF ACT MADA WILL PAY PERSONNEL