पाकिस्तानी हैकरों ने दो घंटे के लिए बीसीसीएल के वेबसाइट को किया हैक

धनबाद : भारत के लोक उपक्रम के अधिकारिक वेबसाइट अब पाकस्तानी हैकरों के निशाने पर है. कोल इंडिया के महत्वपूर्ण अनुषांगिक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की अधिकारिक वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों के एक ग्रुप ने बुधवार की रात दो घंटे के लिए हैक कर लिया था. इसके बाद बीसीसीएल प्रबंधन के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए है.

बीसीसीएल के बेवसाइट को हैक करना वाले पाकिस्तानी ग्रुप का नाम फैजल 1337 है. इस ग्रुप ने बुधवार रात आठ बजे से लेकर 10 बजे तक हैक कर ऱखा था. इस दौरान बीसीसीएल द्वारा कोयला के ई-ऑक्शन के लिए बेवसाइट खोलने वालों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हलांकि बाद में साइट खुद ब खुद ठीक हो गया.

इस दौरान बीसीसीएल के होम पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था. साथ ही Site got stumped by Pak teen leets के साथ कई अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया था. बीसीसीएल के साइट हैकरों ने इसी फोटो को डाल रखा था.

Web Title : BCCLWEBSITE WAS HACKED FOR TWO HOURS BY PAKISTANI HACKERS