ग्रामीणों ने किया कोलियरी का टांस्पोर्टिंग बाधित, दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी

धनबाद : बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या छह स्थित गोन्दूडीह कोलियरी रेंगनी बस्ती के ग्रामीणो ने आज नियोजन, सड़क मरम्मती, जल छिड़काव आदि मांगो को लेकर जमकर विरोध जाहिर किया. इस दौरान ग्रामीणो ने बीसीसीएल के टांस्पोर्टिंग को करीब एक घंटे से अधिक समय तक रोके रखा.

वही इस सम्बन्ध में इस आंदोलन की अगुआई कर रहे ग्रामीण गोपी निषाद ने बताया की कई वर्षो से रेंगनी बस्ती के ग्रामीण अपनी जमींन बीसीसीएल को दी थी इसके एवज में प्रबंधन ने नियोजन व पूर्ण विस्थापन देने का वायदा किया था.

लेकिन नियोजन के नाम पर अब तक केवल कुछे ही लोगों को ही नियोजन दिया. साथ विस्थापन प्रबंधन कॉल बेल्ट में कर दी है जहां प्रदुषण से लोगो का जीना मुहाल है ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों की मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

Web Title : VILLAGERS WARNING OF MOVEMENT TO BCCL COALIYARI MANAGEMENT