गोफ भराई के बाद भी गैस रिसाव जारी

धनबाद : लोयाबाद क्षेत्र के कनकनी9 नंबर में सार्वजनिक रास्ते के किनारे बने गोफ में पत्थर डाल दिए जाने के बावजूद आग गैस रिसाव बदस्तूर जारी है. गोफ से मात्र सौ मीटर की दूरी पर कनकनी 9 नंबर गांव है. जहां के लोग गोफ बनने से दहशत में हैं. कनकनी के प्रबंधक एसके सिन्हा मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं.

Web Title : AFTER FILLING GOAF GAS LEAKES CONTINUES