लोयाबाद में गुंजा गणपति बप्पा मोर्या

लोयाबाद : गणेश चतुर्थी का त्यौहार शुरू हो गया गया है. लोयाबाद पुटकी 13 न. जितेंद्र मेमोरियल क्लब द्वारा भी भगवान् गणेश की पूजा धूमधाम से मनाया गया.

वैदिक मंत्रोचारण के साथ सभी पूजा पंडालो में उनकी प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की गयी और भक्तो के दर्शन के लिए उनका पट हटाया गया. लोयाबाद, कोप्लेंट, सिन्द्रा, पुटकी, एकड़ा, बाँसजोरा में भगवान गणेश के पूजा अर्चना के लिए भव्य पंडाल बनाए गए है.

सुबह से ही  भारी संख्या में भक्त पंडालो में पजा अर्चना के लिए उमड़े थे. इस पूजा का सहयोग करने में पप्पू चौधरी, विनय चौहान, राजेश चौहान,  सूरज कुमार , नसीब, प्रकाश, युगल, हीरा लाल आदि शामिल थे.

 

Web Title : GANPATI BAPPA MORAYA IN LOYABAD