कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव, दहशत में यात्री

धनबाद : पश्चिम बंगाल में रेलवे प्रशासन की ट्रेने की सुरक्षा वेवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कोलकाता से जम्मू जाने एक एकलौती ट्रेन कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के AC1  टायर के बोगी में कोलकाता से आसनसोल के बिच पत्थरबाजी हो गई.

चलती ट्रेन में ये पथ्थरबाजी कब और कहा से हुई ये किसी को पता नहीं चला पर ट्रेन में सवार यात्रियों माने तो अचानक ट्रेन में दर्जनों पत्थरों की बरसात सुरु हो गई.

यात्री कुछ समझ पाते ट्रेन निकल गई जैसे ही ट्रेन आसनसोल पहोची ट्रेन की फूटी हुई कांच की मरमति कर ट्रेन को रवाना किया गया.

वही चलती ट्रेन में हुई इस हादसे के कारण ट्रेन में सवार यात्री काफी दहसत में थे वही धनबाद स्टेशन में यात्रिओ ने बताया की कोलकाता से खुलने के दो स्टेशन बाद अचानक ट्रेन में पथराव होने लगा 

Web Title : KOLKATA STONE PELTERS ON JAMMU EXPRESS PASSENGERS IN PANIC