टीकाकरण के बाद दो बच्चियों की मौत

बलियापुर : अलकडीहा व मुकुंदा आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाने के बाद दो बच्चियों की मौत का मामला सामने आया है. बच्चियों को गुरुवार को टीकाकरण के तहत बीसीजी का टीका लगाया गया था.

शुक्रवार की देर शाम एक बच्ची की मां चंदना ने तिसरा पुलिस से भी मामले की शिकायत की है. साथ ही बलियापुर स्वास्थ्य केन्द्र में भी शिकायत की गई. अलकडीहा शिव मंदिर निवासी तारक निषाद की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि गुरुवार को अपनी आठ दिन की बच्ची सारा कुमारी को आंगनबाड़ी केंद्र लेकर गई थीं. यहां एएनएम से बीसीजी का इंजेक्शन दिलाया.

बच्ची को इंजेक्शन दिलाने के बाद घर आ गई. रात में बच्ची सोयी. लेकिन शुक्रवार को बच्ची नहीं उठी उसकी नाक से खून आ रहा था. इंजेक्शन देने के कारण बच्ची की तबियत बिगड़ने से ही मौत हुई है.

मुकुंदा निवासी तारक मोदक की पत्नी चंदना देवी ने बताया कि डेढ़ माह की पुत्री जीविका को गुरुवार को मुकुंदा दो के आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम से बीसीजी का इंजेक्शन दिलाया था. टीकाकरण के बाद बच्ची रोने लगी. तब उसे दूध पिलाया. शाम को उसे जगाया तो वह नहीं जगी. सुबह देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.

चंदना ने तिसरा पुलिस से मामले की शिकायत की है. अलकडीहा की एएनएम जीएस मिंज का कहना है कि सारा के अलावा चार अन्य बच्चियों को भी इंजेक्शन दिया गया था. इंजेक्शन गलत होता तो अन्य बच्चों पर भी असर पड़ता. किसी अन्य बीमारी से बच्ची की मौत हुई है.

मुकुंदा की एएनएम कुमारी पंचमी का कहना है कि इंजेक्शन देने से बच्ची की मौत नहीं हुई है. ठंड लगने या अन्य कारण से बच्ची की मौत हुई होगी.

मुकुंदा आंगनबाड़ी की सेविका जयंती देवी, सहायिका बॉबी देवी, सहिया उर्मिला व कविता ने भी आरोप को गलत बताया.

सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉ. पूनम कुमारी और डॉ. मंगेश ने भी पीड़ित परिवारों से पूछताछ की.

Web Title : AFTER IMMUNIZATION KILLING TWO GIRLS