एसएसपी ने गरीबो के बिच बांटा कम्बल

धनबाद : शुक्रवार को जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स व जिला पुलिस के सहयोग से रांगाटांड़ चैंबर द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया.

एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी पी जनार्दनन ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. करीब 250 जरुरत मंदों के बीच कंबल बांटे गये.

एसएसपी मनोज रतन चोथे ने रांगाटांड़ के व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि वे लोग भय मुक्त वातावरण में व्यापार करें. जिला चैंबर महासचिव चेतन गोयनका ने जानकारी दी कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे.

मौके पर डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका, जिला चैंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक साव, बुबन राव, अजय नारायण लाल, रांगाटांड़ चैंबर के महासचिव श्याम नारायण गुप्ता आदि मौजूद थे

Web Title : SSP DISTRIBUTED BLANKETS AMONG THE POOR