शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने किया आत्मसमर्पण

धनबाद : धनबाद में एक प्रेमी जोड़ा शादी कर धनबाद महिला थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की. मामला धनबाद के पांडरपाला का है जहां एक प्रेमी जोड़ा प्यार में इस  कदर दीवाने हए की दोनों एक दूजे के हो गए.  

दिलदार हुसैन शम्मा परवीन का 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के माता पिता इस शादी के खिलाफ थे. जिसके बाद आज आसनसोल कोर्ट में दोनों ने रजिस्टर मरीज कर ली.

बता दे की  दोनों प्रेमी जोड़े एक मोहल्ले के ही है न्यू इस्लाम पुर पांडरपाला के रहने वाले है, वही प्रेमी जोड़े ने मीडिया को बताया हमलोग अपनी मर्ज़ी से शादी कर चुके है और प्रशासन से चाहते है मेरे ओर मेरे पति और उसके परिवार को  सुरक्षा दी जाए

Web Title : AFTER THE MARRIAGE THE LOVER COUPLE DID SURRENDER