बिजली आपूर्ति के लिए ग्रामीण बैठे धरने पर

निरसा : निरसा प्रखंड के पांड्रा गाँव के बागती टोले का ट्रांसफार्मर बीते 12 दिनों से ख़राब पड़ा है. विभाग के उदासीनता के खिलाफ शुक्रवार को बागती टोले के ग्रामीणों ने झामुमो नेता अशोक मंडल के नेतृत्व में बिजली कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया तथा धरना पर बैठ गए. धरना में काफी संख्या में महिलाऐं भी मौजूद थी. ग्रामीणों का मांग है की, जबतक टोले में नया ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता धरना जारी रहेगा.

हलांकि विभाग के कार्यपालक अभियंता हलधर प्रसाद बर्णवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की, शनिवार को ट्रांसफार्मर लगाकर विद्दुत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. परन्तु ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं है. उक्त अवसर पर झामुमो नेता अशोक मंडल ने कहा की, बिजली विभाग में अधिकारियों की मनमानी चल रही है. ग्रामीणों की शिकायतों पर अधिकारी ध्यान नहीं देते है.

लेकिन तथाकथित नेताओं के बातों पर तत्काल अमल करते है. अधिकारी इस मानसिकता को त्यागे. क्योकि पैसा ग्रामीण भी देते है, तथा उद्दोगपति भी. उन्होंने कहा की, पूर्व कार्यपालक अभियंता आनंदलाल सिंह ने नया ट्रांसफार्मर का सारा प्राकलन व अन्य कागजात बनाकर गए है. परन्तु इसके बावजूद ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहा है. 12 दिन से ग्रामीण अधेरे में रहने को मजबूर है.

अगर अधिकारियों ने इस दिशा में तत्काल करवाई नहीं की तो बिजली कार्यालय में अनिश्चितकाल तक धरना जारी रहेगा. समाचार लिखे जाने तक धरना जारी है. ग्रामीणों का नेतृत्व प.स.स. रोबिन धीवर, स्वपन पान, सनाजय राय, बिमल बागती, गीता दास, शुक्ला थानदार, वन्दना मंडल, सीमा बागती, सेफली बागती इत्यादि कर रहे थे.

Web Title : AGRESTIC SITTING ON DHARNA FOR POWER SUPPLY