धनबाद में खुला द किंग ऑफ़ रिटेल V-Mart, जीतो सोना हर रोज

धनबाद : झारखण्ड में अपने पांच स्टोर्स की सफलता के बाद शुक्रवार को धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित मनोरम नगर में वी मार्ट रिटेल लिमिटेड ने धनबाद में अपना पहला स्टोर और झारखण्ड में छठे स्टोर का उद्घाटन किया. उत्तर भारत में सबसे तेजी से विस्तार कर रही वैल्यू रिटेल श्रृंखला ने धनबाद के लोगो को सुबिधाजनक तरीके से खरीदारी के साथ साथ शॉपिंग का नया अनुभव प्रदान करने के लिए स्टोर का उद्घाटन किया है.

वी मार्ट ने एक परिवार के सभी लोगों के जरूरत की सभी समानों को एक ही छत के निचे उपलब्ध कराया है. जिससे लोगों को अन्य दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

उद्घाटन के मौके पर ऑल इंडिया ऑपरेशन मैनेजर हिमांशु गुप्ता ने कहा की वी मार्ट की हमेशा ही कोशिश रही है की उनका स्टोर एक ही स्थान पर परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकताओं को पूरा करे तथा कंपनी का सिद्धांत अपने ग्राहकों को पैसा वसूल फैशन उपलब्ध करना है.


इस नये स्टोर के लांच की घोषणा करते हुए श्री ललित अग्रवाल, चेयरमैन एवं प्रबंधक निदेशक, वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने कहा झारखण्ड में स्थित अपने वर्तमान स्टोर्स को प्राप्त हो रहे शानदार प्रतिशत को देखते हुए हम इस राज्य में व्यापक पैमाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम धनबाद में अपने स्टोर को ला रहे हैं. धनबाद में पूर्णतया वातानुकूलित स्टोर खोलकर हमें गौरव की अनुभूति हो रही है.

 


जीतो सोना हर रोज :

प्रोजेक्ट हेड राजू मंडल ने बताया की दुर्गा पूजा के अवसर में खुले इस स्टोर में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफ़र चलाया जा रहा है. जिसमें ग्राहक प्रतिदिन सोना जीत सकते है. इस योजना का नाम “जीतो सोना हर रोज“ दिया गया है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 749 रुपये की खरीदारी करनी होगी. इसके अलावा वी मार्ट ग्राहकों को ग्रांड ओपनिंग ऑफर भी दे रही है जो की शनिवार से रविवार तक चलेगी.

रीजनल मैनेजर प्रशांत नायक ने बताया की ग्राहकों के लिए वी मार्ट में प्रत्येक खरीदारी पर विशेष लक्की ड्रा ऑफर भी चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राहकों को खरीदारी पर आकर्षक ईनाम जैसे एयर कंडिश्नर, एल सी डी, रेफरीजरेटर, जूसर मिक्सर
इत्यादि जितने का मौका मिलेगा.

 

वी- मार्ट रिटेल लिमिटेड की विशेषता :

वी- मार्ट टियर 2 एवं टियर 3 शहरों के उपभोक्ताओं को जहां संगठित क्षेत्र की रिटेल कम्पनीयों के स्टोर्स उपलब्ध नहीं है. वहां ´ सबसे सस्ता सबसे अच्छा ´ उपलब्ध करने को प्रतिबद्ध है. वर्ष 2003 में अहमदाबाद में अपने पहले स्टोर की स्थापना के समय से ही कंपनी अपने वायदे पर कायम है. वी- मार्ट रिटेल लिमिटेड, रिटेल विशेषज्ञ श्री ललित अग्रवाल द्वारा प्रवर्तित कंपनी है और वर्तमान समय में उत्तरी एवं पश्चिमी क्षेत्र में इसके 98 स्टोर 85 शहरों में उपलब्ध हैं.

और ये 7,50,000 वर्ग फ़िट में फैले हैं. रिटेल फॉर्मेट में छोटे शहरों एवं देशव्यापी स्तर पर एकत्रित किए गये 80,000 उत्पादकों की पेशकश की जाती है. यह तेजी से बढ़ रहे रिटेल हाउस में से एक है. कंपनी नये और अछूते क्षेत्रों में रिटेल आउटलेट्स की श्रृंखला को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है.

Web Title : OPEN IN DHANBAD THE KING OF RETAIL V MART