विद्युत की लचर व्यवस्था को ले आजसू ने दिया धरना

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र में विद्युत की लचर व्यवस्था, जर्जर तार एवं पोल को हटाने, सभी खराब ट्रासर्फमर को नया लगाने, फॉल्स बिजली बिल माफ करना, बीपीएल कार्ड धारी का बिजली बिल माफ करने को लेकर गुरूवार को आजसू पार्टी ने बरवाअड्डा स्थित विद्युत कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया.

धरना के दौरान आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष सह सिन्दरी विधान सभा प्रभारी मंटू महतो ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही एक मात्र उसका उद्देश्य है. कहा कि बिजली आपूर्ति से क्षेत्र के विकास पर प्रभाव पड़ता है. समूचित विद्युत आपूर्ति होने पर क्षेत्र का विकास तेजी से होता है.

श्री महतो ने कहा कि समय रहते इन मांगो को पुरा नहीं किया गया तो सात अक्टुबर को आजसू पार्टी विद्युत महाप्रबंधक के मुख्य द्वार पर आमरन अनशन किया जायेगा. सहायक विद्युत अभियंता को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर राहुल हाजरा, पप्पु सिंह, साधु हाजरा, सुनील शर्मा, रतिलाल महतो, पन्नालाल महतो, हिरालाल महतो, रामप्रसाद हाजरा, मोबीन अंसारी, पनीरुद्दीन अंसारी, सुरेन्द्र महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : AJSU DONE DHARNA TAKE POWER CRUMBLING SYSTEM