चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

बरवाअड्डा : गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा पुलिस ने गुरुवार को खरनी मोड़ के समीप चोरी के मोटरसाइकिल समेत फिरोज अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया. बरवाबड्डा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खरनी मोड़ के समीप बिना नंबर की एक चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने का प्रयास किया जा रहा है. सअनि रामाशिस सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर फिरोज को गिरफ्तार किया एवं मोटरसाइकिल को जब्त किया. पुलिस युवक से पुछ-ताछ कर रही है.

Web Title : YOUG MAN ARRESTED WITH STOLEN BIKE