इम्पीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

भूली : भूली के इम्पीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दन थे.

उन्होंने झंडोतोलन और मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमे बच्चो की अद्भुत प्रस्तुति की सभी ने सराहना की.

बच्चो के लिए 50,100 और 400 मीटर रेस, लौंग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट, शु रेस, बनाना रेस, जलेबी रेस, मैथ्स जैसे प्रतियोगिता आयोजित हुई.

अपने संबोधन में ग्रामीण एसपी ने कहा की बच्चे हमारे भविष्य है.एक अच्छे इन्सान बनने के लिए अनुशासन, कुशल नेतृत्व तथा सहयोग की भावना का विकास खेल के माध्यम से होता है. अत: खेल हमारे सुन्दर भविष्य के लिए आवश्यक है.

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका बच्चे और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे

Web Title : IMPERIAL SCHOOL OF LEARNING IN THE ANNUAL SPORTS COMPETITION