दिव्यांग बच्चों के बिच खेलकूद प्रतियोगिता

धनबाद : धनबाद के भिस्तीपाड़ा स्थित प्रखण्ड संसाधन केन्द्र प्रांगण में दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई.

इस खेलकूद में दिव्यांग बच्चों के बीच गुब्बारा फुलाओ , 100 मी. 50 मी. की दौड़ , जलेबी दौड़ , चित्रकला आदि प्रतिस्पद्र्धा हुई.

प्रतियोगिता में प्रथम दुतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को स्थानीय पार्षद के हाथो से पुरस्कार प्रदान किया गया.

इस बाबत भौतिक चिकित्सक डा. अरविद ने बताया कि शिक्षा का अधिकार सभी को है. वैसे दिव्यांग बच्चें जो समाज की मुख्य धारा से पिछड़ गये है जो उपेक्षित है उन्हे सामान्य बच्चों की तुलना में सभी तरह के हक अधिकार दिलाने के उद्धेश्य से ऐसी प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया जाता है ताकि उनके अंदर भी यी सोंच विकसित हो सके कि खेलकूद में सामान्य बच्चों की तुलना वे भी कर सकते है. 

Web Title : DIVYANGA SPORTS COMPETITION AMONG CHILDREN