राष्ट्रीय खेलकूद में राजकमल को 13 पदक

धनबाद : विद्या भारती द्वारा 23 से 27 नवम्बर तक आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलकूद समारोह 2016 में राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर 4 स्वर्ण, 6 रजत एवं 3 कांस्य कुलमिलाकर 13 (तेरह) पदक प्राप्त हुए. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने दी है.

टीम का नेतृत्व खेल शिक्षक गौरी शंकर सिंह एवं शिक्षिका बेणु रानी ने किया. अनिकेत धर दूबे, सौरभ कुमार, अंकित मिश्रा, कृतिका कुमारी, सीमा कुमारी, आदित्य प्रकाश, आलोक चौहान बेलदार, आनन्द कुमार, मणि राणा, रामवीर कुमार, यशवंत कुमार ने पदक प्राप्त किए. पदक विजेताओं को विद्यालय प्रबन्ध समिति ने धन्यवाद देकर खिलाड़ियों के मनोबल को बढाया.

Web Title : RAJKAMAL GOT 13 MEDALS IN NATIONAL SPORTS COMPETITION