रोजगार के लिए ग्रामीणों ने दोबारी कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग ठप्प

धनबाद : धनबाद के घनुडीह  दोबारी कोलियरी में रोजगार तथा पूर्व में दिए गए आवेदन के अवहेलना को लेकर असंगठित जनता मजदुर संघ के बैनर तले ग्रामीणों ने कंपनी ट्रांसपोर्टिंग ठप्प कर दिया.

संघ के सचिव सेलो पासवान ने बताया की दोबारी कोलियरी से रघुनाथपुर थर्मल प्लांट के लिए हो रहे ट्रांसपोर्टिंग में स्थानीय मजदूरो से काम नहीं लेकर बाहरी लोगो से काम लिया जा रहा है. जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के लिए कंपनी को मजदूरो ने आवेदन भी दिया जिसका जवाब नहीं आने से ग्रामीण अब उग्र है और आन्दोलन करने के लिए बाध्य है.

मजदूरो ने प्रबंधन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है की अगर उनके मांगो पर विचार नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आन्दोलन करने और इसकी पूरी जिम्मेवारी बीसीसीएल महाप्रबंधन और ट्रांसपोर्टिंग प्रबंधन होगी

Web Title : DOBARI COLLIERY STOPPED TRANSPORTING OF EMPLOYMENT FOR VILLAGERS