देश को नया आयाम प्रदान करने वाला बजट

धनबाद : आम बजट पर भाजपा के ज़िलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा एवं प्रवक्ता मानस प्रसून ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट देश को नया आयाम प्रदान करने वाला है.

बजट में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, गॉंव से लेकर शहर तक, बेरोज़गार से लेकर बाज़ार तक सभी क्षेत्रों को मज़बूत करने की सोच को रखा गया है.

मोदी जी की सरकार ने काले धन के मामले पर अपनी मंशा इस बजट के माध्यम से स्पष्ट कर दी है.

आई.एस.एम. को आई.आई.टी. का दर्जा देकर धनबाद की जनता का मान बढ़ा दिया है. बजट ने यह साबित किया है कि यह सरकार देश हित में जनता के साथ खड़ी है.

Web Title : BUDGET WILL PROVIDE NEW DIMENSION COUNTRY

Post Tags:

Budget ISM IIT