रक्तदान शिविर का आयोजन

धनबाद : श्री अम्मा भगवान सेवा ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पचास युनिट रक्त प्राप्त किया गया.

ट्रस्ट की ओर से ऐसी शिविरों का आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है.

शिविर को सफल बनाने में शैल तिवारी, डॉ. सोमनाथ चौधरी, यू. राजू रेड्डी, ललित कुमार, विनोद जी आदि का सक्रिय सहयोग रहा.

Web Title : BLOOD DONATION CAMP BY SRI AMMA BHAGWAN SEVA TRUST