धनबाद क्लब में होली मिलन समारोह सह हास्य कवि सम्मेलन

धनबाद : लूबी सर्क्युलर रोड स्थित धनबाद क्लब में आगामी 2 मार्च को होली मिलन सह हास्व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. निदेशक (कार्यक्रम) भरत नरूला ने बताया कि क्लब में भारत के प्रमुख त्यौहार होली एवं दिपावली को प्रत्येक वर्ष धूम-धाम से मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के जानेमाने कवि पदम् श्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे (दुर्ग), डॉ. सुरेश अवस्थी (कानपुर), डॉ. सरदार मनजीत सिंह (फरीदाबाद), श्री दिनेश दिग्गज (उज्जैन), श्री सुदीप भोला (जबलपुर), श्री दिलीप चंचल (धनबाद), श्री सूर्य कुमार पांडे (लखनउ), श्री सुमन दुबे विशेष रूप से पधार रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 7.30 बजे से क्लब परिसर में किया जाएगा. इसमें क्लब के सदस्यों के लिए निःशुल्क इन्ट्री है. लेकिन यदि कोई सदस्य किसी गेस्ट को लेकर कार्यक्रम में आएगा तो उसे प्रति गेस्ट 200 रुपए चुकाने होंगे. सचिव संजीव बियोत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मेहमानों के लिए विशेष रूप से ठंडई, जलेबी व अन्य पकवान की व्यवस्था की गई है. प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन दिपेश याज्ञनिक, रजत मुखर्जी व अन्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : HOLI CELEBRATION CUM KAVI SAMELAN AT DHANBAD CLUB