अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक

धनबाद : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक धनबाद के गांधी सेवा सदन में हुई. बैठक में जल , थल और वायु तीनो तरह के सैनिको के लिए अलग से कॉलोनी निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की गयी.

बैठक में उपस्थित हुए परिषद के सचिव ने बताया कि कॉलोनी निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की दिशा में सरकार की परक्रिया अंतिम चरण में है.

उन्होने उम्मीद की है कि जल्द ही परिषद की यह मांग पुरी होगी. उन्होने यह भी कहा कि सैनिको के सभी तरह की कल्याणकारी कार्य , सैनिक कल्याण कार्यालय हजारीबाग से होते है लंबे समय से इसे धनबाद लाने की मांग हो रही है और इसपर परिषद के उपाध्यक्ष संजय सिंह सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन कर रहे है.

Web Title : ALL INDIA COUNCIL MEETING PRIOR MILITARY SERVICE