प्रधानाध्यापिका पर मध्याह्न भोजन में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

धनबाद : स्कूल में साफ सफाई, मध्याह्न भोजन में अनियमितता और छात्रवृत्ति के मुद्दे पर सोमवार को निरसा क्षेत्र के मारकोड़ा गांव के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी तिवारी को स्कूल भवन में लगभग नौ घंटे तक बंधक बनाए रखा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामप्रसाद यादव ने ग्रामीणों की शिकायतों का दो दिनों में निपटारा करने का आश्वासन देकर प्रधानाध्यापिका को छुड़ाया.

बताते चले कि ग्रामीण सोमवार को विद्यालय पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. भड़के ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार है. छात्र जब मध्याह्न भोजन करते हैं तो वहां बकरी, सूकर और कुत्ते भी आ जाते हैं. इससे छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा. जहां भोजनबनाया जाता है वहां भी वे जानवर मौजूद रहते हैं.

छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान भी समय पर नहीं किया जाता है. स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार है. माता समिति की संयोजिका को कभी भी मीनू के अनुसार राशन लाने नहीं दिया जाता है. प्रधानाध्यापिका की मनमानी की शिकायत कई बार वरीय पदाधिकारियों से की गई है. परन्तु कोई कारवाई नहीं की गई. मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है.

प्रधानाध्यापिका का कहना है कि सारे आरोप निराधार हैं. एससीएसटी बच्चों के लिए पिछले छात्रवृत्ति की जो राशि आई थी उसे बांटा जा चुका है. सूचना पाकर बीईईओ रामप्रसाद यादव पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि कल तक सारी शिकायत खत्म कर देंगे. स्कूल की ओर से 74 बच्चों की छात्रवृत्ति सूची जिला को भेजी गई है. वर्ष 2015-16 कि छात्रवृत्ति की राशि अभी नहीं आई है. राशि आते ही बच्चों को देंगे.

 

Web Title : ALLEGATION OF IRREGULARITIES IN MDM ON PRINCIPALVILLAGERS MADE MORTGAGE