शिल्प उत्सव मेला में कालीन, फर्नीचर बढ़ा रहा मेला का आकर्षण

धनबाद : 9 सितम्बर से जिला परिषद मैदान में शुरू हुआ शिल्प उत्सव मेला में 16 राज्यो की कई बेहतरीन एवं मनमोहक वस्तुओं की बिक्री की जा रही है.

19 सितंबर तक चलने वाली इस मेले में भदोही का कालीन , खाद्यी ग्रामो उद्योग के वस्त्र , आयुर्वेदिक दवाइयां , पुस्तक , नागालैंड का ड्राई फ्लावर , बंगाल का काथा वर्क , जयपुर की जूती , हरियाणा का चादर , बनारस का सूट एवं साड़ी , आदि के कुल 70 स्टॉल लगाये गये है.

मेला संयोजक सुधीर शर्मा , ने बताया कि धनबाद वासियों के हितो को ध्यान में रखकर यह दुसरी बार मेला लगाया गया है साथ ही उन्हे एक ही छत के नीचे तमाम तरह की वस्तुओं की खरीदारी करने का अवसर प्रदान किया गया है.

Web Title : CRAFTS MELA FESTIVAL CARPET FURNITURE ATTRACTIVENESS OF THE FAIR