गुजराती महिला मंडल ने राहगीरों को पिलाया आमरस

धनबाद : गुजराती महिला मंडल की मिनाबेन मोदी, दक्षाबेन ठक्कर, प्रिति शेठ, अर्चना रावल, नेहा माटलिया, यश शेठ तथा जैन मिलन के कर्मचारियों ने मंगलवार को जोड़ाफाटक जैन मिलन के पास राहगिरों को आमरस पिलाया.

भीषण गर्मी में शीतल आमरस पीकर लोगों ने बहुत राहत महसूस की.

गुजराती महिला मंडल की बहनें पिछले पांच सप्ताह से हर मंगलवार को यह पुनीत कार्य कर रही है.

Web Title : AMRAS PASSES BY THE GUJARATI WOMAN BOARD